फंदे से झूला 10वीं का छात्र, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में दर्दनाक हादसा

कोंडागांव/फरसगांव। Keshkal Eklavya School Student Suicide: छत्तीसगढ़ के फरसगांव क्षेत्र से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, चिचाड़ी के 10वीं कक्षा के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हॉस्टल के कमरे में मिली लाश

मृतक छात्र की पहचान यशवंत मरकाम के रूप में हुई है, जो सल्फीपदर लंजोड़ा गांव का रहने वाला था। वह फरसगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार रात उसने अपने ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी छात्रों ने जब उसे लटका देखा तो तुरंत प्रबंधन को सूचना दी गई।

पुलिस कर रही जांच

फरसगांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

इलाके में बढ़ रही चिंता

गौरतलब है कि फरसगांव इलाके में हाल ही में आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले ही यहां एक नाबालिग युवती और बालिग युवक का शव एक ही पेड़ से लटका मिला था। यह घटना बांसकोट चौकी के ग्राम धामनपुरी में हुई थी। उससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। 10 दिनों में लगातार ऐसी घटनाओं ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी है।

You May Also Like

More From Author