रायपुर। प्रदेश में इस सप्ताह मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 23 से 27 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में जोरदार बारिश की गतिविधियां होंगी। सरगुजा-बिलासपुर संभाग और बस्तर क्षेत्र में कई जगह भारी वर्षा का अनुमान है, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ और बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में भी इस अवधि में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बरसात होगी।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का असर
उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे समुद्र से नमी भरी हवाएं प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। इसके चलते मंगलवार से बारिश का सिलसिला तेज होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 सितंबर से एक नया सिस्टम तैयार होगा और 27 सितंबर तक यह दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा।
मानसून की विदाई में अभी समय
राज्य में एक जून से शुरू हुआ बरसात का मौसम 30 सितंबर को समाप्त होगा, लेकिन मानसून की विदाई में अभी वक्त है। सितंबर में आठ दिन बाकी हैं और इस अवधि में होने वाली बारिश को रेनी सीजन में ही गिना जाएगा। इसके बाद गिरने वाली बूंदें पोस्ट-मानसून श्रेणी में दर्ज होंगी। फिलहाल तीन महीने की औसत वर्षा का आंकड़ा थोड़ा कम है, जिसे आने वाले दिनों की तेज बारिश पूरा कर सकती है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। वहीं कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर में हल्की बारिश का अनुमान है, जिनके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा। बादल गरजने-चमकने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। दिन का तापमान 24 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।