जगदलपुर। जगदलपुर की 13 वर्षीय छात्रा पंक्ति बेदरकर ने दिल्ली में आयोजित मिस टीन इंडिया 2025 प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर बस्तर का नाम रोशन किया। कक्षा 9 की छात्रा पंक्ति ने अपने आत्मविश्वास, स्टेज प्रेजेंटेशन और बौद्धिक जवाबों से सभी का दिल जीत लिया।
नई दिल्ली के मंच पर पंक्ति की परफॉरमेंस देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। इस खिताब के साथ पंक्ति ने तीन अन्य उपाधियां भी जीतीं। अपनी सफलता का श्रेय पंक्ति ने अपनी मां तरूणा बेदरकर, डांस टीचर और परिवार को दिया।
जगदलपुर पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पंक्ति दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर अपनी जीत का आशीर्वाद लेंगी।