धरसीवा। रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस-1 में स्थित टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से घिर गया और दो से तीन किलोमीटर तक आसमान में काला धुआं फैल गया। आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल है।
दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर
आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग बार-बार भड़क रही है। फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम न होने के कारण आग तेजी से फैल गई। श्रमिकों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आईओसी प्लांट के पास हादसा, बड़ा खतरा टला
सबसे बड़ी चिंता यह है कि इसी फैक्ट्री के पीछे सड़क के दूसरी ओर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट स्थित है, जहां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग होती है। यहां कैप्सूल टैंकरों से गैस लाई जाती है। ऐसे में बड़ा हादसा होने का खतरा था। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने संवेदनशील क्षेत्र में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री को अनुमति कैसे मिली।
दुर्गंध से परेशान ग्रामीण
फैक्ट्री के श्रमिकों ने बताया कि सुबह ही आग लगी थी। वहीं, आसपास के दर्जनभर गांवों के लोग लंबे समय से इस इलाके की फैक्ट्रियों से परेशान हैं। यहां करीब आधा दर्जन टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली इकाइयां हैं, जिनसे उठने वाली दुर्गंध के कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है।