प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले ने यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है।

लक्ष्य से काफी पीछे रहा काम

जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार सिंह और बेलटिकरी ग्राम पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा पीढा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 390 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन अब तक केवल 98 आवास ही पूरे कराए जा सके, जबकि 292 आवास का काम लंबित है।

लापरवाही पर हुई सख्त कार्रवाई

जिला पंचायत सीईओ ने इस बड़ी देरी को गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों सचिवों को निलंबित करने का आदेश जारी किया। प्रशासन का कहना है कि सरकारी योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर काम पूरा करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जाएगा।

You May Also Like

More From Author