रायपुर में CM विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा– भगत सिंह का जीवन आज भी युवाओं को प्रेरित करता है

रायपुर। अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण कर नमन किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगत सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे तेजस्वी नायक थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस, अटूट देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को अमिट प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “भगत सिंह का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और स्वतंत्रता के लिए त्याग ही सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है।”

सीएम ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि भगत सिंह के विचार और आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं।

इस मौके पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author