बालोद। Mahatari Vandan Yojana Scheme Fraud: महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद एक बार फिर विवादों में आ गया है। कभी सामूहिक विवाह योजना में लाखों की गड़बड़ी, तो कभी फरवरी महीने को 30 दिन का बताकर सामान खरीदने जैसे आदेश, अब एक नया मामला सामने आया है। विभाग की एक संविदा महिला कर्मचारी पर 19 महीने से महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने का गंभीर आरोप है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला क्या है
जानकारी के अनुसार, बालोद जिला कार्यालय में पदस्थ तृतीय वर्ग की संविदा कर्मचारी लक्ष्मी साहू (पति राजेन्द्र साहू), वार्ड 18, बालोद की निवासी हैं। आरोप है कि वह 19 महीने से महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि ले रही हैं, जबकि खुद महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत हैं। विभाग के जिला कार्यालय में होने के बावजूद जिला अधिकारी इस पूरे प्रकरण से अनजान बने रहे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि लक्ष्मी साहू ने पता बदलकर योजना का फायदा उठाया है, जिससे शंका और गहरी हो जाती है कि कहीं इस पूरे खेल में विभागीय मिलीभगत तो नहीं।
जिला अधिकारी का बयान
इस मामले पर जब जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी समीर पांडे से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी पहली बार संज्ञान में आई है और इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब सबकी नजर इस बात पर है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग करने वाली कर्मचारी पर विभाग किस तरह की सख्त कार्रवाई करता है।