देवर ने किया भाभी की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक भयावह घटना सामने आई है। यहां एक महिला की खून से लथपथ लाश उसके ही घर में मिली, और हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका देवर अमन सेमरे बताया जा रहा है।

यह घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 की है। मृतका प्रीति सेमरे (35 वर्ष) थी, जो दल्लीराजहरा के 100 बिस्तर वाले अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में स्वीपर के पद पर कार्यरत थीं। पति के निधन के बाद उन्हें जुलाई 2024 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रीति अस्पताल में ड्यूटी करने गई थीं। वह अपने 5 साल के बेटे और मां के साथ किराए के मकान में रहती थीं। घटना के समय मां और बेटा गांव गए हुए थे। बुधवार को मां के घर लौटने पर यह सनसनीखेज मामला सामने आया। हत्या की आशंका जताई जा रही है कि यह एक दिन पहले हुई थी।

पुलिस ने आरोपी अमन सेमरे को हिरासत में लिया और घटनास्थल को सील कर दिया है। कल फॉरेंसिक टीम के आने के बाद जांच शुरू होगी। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस देवर से पूछताछ कर रही है।

You May Also Like

More From Author