रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। राजस्व विभाग ने एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए डूमरतराई इलाके में सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध दीवार को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। इस कार्रवाई में करीब 25 डिसमिल जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
इससे पहले भी आज ही नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम टेमरी में सरकारी जमीन पर बनाए गए कई अवैध मकानों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया था। यह कार्रवाई भू-माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
डूमरतराई में हुई कार्रवाई के बारे में एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया, “डुमरतराई इलाके में एक अवैध प्लाटिंग हुई थी, जिसे आज राजस्व विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है।”