महासमुंद में सड़क हादसा नहीं, जानबूझकर की गई हत्या, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति समेत दो की मौत

महासमुंद। जिले में शनिवार रात नेशनल हाइवे 353 पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत का मामला अब हत्या का अपराध बन गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कोई सामान्य सड़क हादसा नहीं, बल्कि जमीन विवाद में पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर की गई हत्या है। इस घटना में महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेंद्र चंद्राकर (46 वर्ष) और अशोक साहू की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि शनिवार रात साराडीह के पास सूचना मिली थी कि एक टाटा सफारी (CG 04 QH 5836) ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां जितेंद्र चंद्राकर की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अशोक साहू का इलाज के दौरान निधन हो गया।

पूछताछ में खुलासा: पुरानी रंजिश थी

शुरू में पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया, लेकिन वाहन चालक अमन अग्रवाल से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया, “पूछताछ में बात सामने आई कि मृतक जितेंद्र चंद्राकर और वाहन चालक अमन अग्रवाल के बीच पुरानी रंजिश थी। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।”

जानबूझकर मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन अग्रवाल ने जानबूझकर अपनी टाटा सफारी से स्कूटी को टक्कर मारी थी। इस हत्या के इरादे से की गई कार्रवाई के बाद अब मामला गंभीर हो गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी रखे हुए है और जांच में सामने आए तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author