पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही 426 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की, दो गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी अवैध खेप जब्त की है। इस मामले में पंजाब के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर एक ट्रक अंबिकापुर की ओर से जशपुर होते हुए झारखंड की तरफ जा रहा है। पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के आगडीह गांव में ट्रक क्रमांक RJ 09 GE 0123 को घेराबंदी कर रोक लिया।

तलाशी में ट्रक के डाले में 426 कार्टून अंग्रेजी शराब पाए गए। ट्रक और शराब को जब्त कर चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। आरोपितों की पहचान पंजाब के तरणताल जिले के कांग गांव के रणवीर सिंह और चमकीनगर के जगदीप सिंह के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1), (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह साल की जशपुर पुलिस की चौथी बड़ी कार्रवाई है। अब तक पुलिस ने इस वर्ष कुल 2734 कार्टून यानी 24,440 लीटर शराब जब्त की है।

एसएसपी सिंह ने बताया कि इस अंतरराज्यीय तस्करी में बड़े तस्कर सिंडिकेट शामिल होने की संभावना है। पकड़े गए चालक ने बताया कि उसे हरियाणा के रोहतक में ट्रक सौंपते हुए झारखंड के रांची तक पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे। रांची से आगे बिहार तक ट्रक ले जाने के लिए दूसरा चालक तैनात था।

You May Also Like

More From Author