सूरजपुर में चीफ इंजीनियर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सूरजपुर। केरता स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना के प्रभारी चीफ इंजीनियर सीआर नायक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संविदा कर्मचारी की शिकायत पर की गई।

जानकारी के अनुसार, चीफ इंजीनियर ने संविदा कर्मचारी से नौकरी से नहीं हटाए जाने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। तयशुदा योजना के तहत संविदा कर्मचारी 50 हजार रुपए लेकर चीफ इंजीनियर के घर गया। जैसे ही उसने रकम दी, एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

You May Also Like

More From Author