पूर्व मंत्री के घर आईटी की रेड,कारोबारियों पर भी गिरी गाज

छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर निवास पर बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची. इसके साथ ही आईटी की टीम उनके रायपुर निवास पर भी पहुंची है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम के अधिकारी मंत्री के निवास पर जांच कर रहे हैं. लगभग 15 अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह 7 बजे पूर्व मंत्री के निवास पर पहुंचे. फिलहाल अधिकारियों की 2 टीम मंत्री के निवास पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक राजेश वर्मा के घर पर पर भी आईटी का छापा पड़ा है. राजेश वर्मा का राजपुर में घर है. 4 गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारी यहां पहुंचे हैं. घर पर मौजूद लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. सुबह लगभग साढ़े 6 बजे आईटी की टीम राजेश वर्मा के घर पहुंची.

इसके अलावा प्रदेश के बड़े बिल्डरों पर भी गाज गिरी है। IT की टीम ने आज अजय चौहान के घर सहित कई ठिकानों में रेड मारी है बता दें की इनकम टैक्स की टीम को चौहान द्वारा आय की चोरी करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद विभाग की तीन टीमों ने रेड की कार्रवाई की है. हालांकि अभी तक विभाग की टीम की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली.

विभाग की टीम प्रदेश के बड़े बिल्डरों और अजय चौहान के साथियों से भी पूछताछ कर रही हैं , आज सुबह इनकम टैक्स की टीम रामनगर स्थित व्यपारी के घर में पहुंची इसके अलावा इनकम टैक्स की दूसरी टीम एक अन्य व्यापारी के घर पर पहुंची और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कार्रवाई शुरू की.

You May Also Like

More From Author