तलवार लेकर स्कूल में घुसा छात्र, शिक्षक को धमकाया, वीडियो वायरल

इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र स्कूल में तलवार लेकर पहुंचा और जमकर हंगामा किया। उसने शिक्षकों से अभद्रता की, टेबल-कुर्सी तोड़ दी और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। स्कूल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र पर केस दर्ज कर लिया है।

स्कूल कैंपस में मंगलवार को हुई इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है। वीडियो में 10वीं का छात्र कुछ अन्य साथियों के साथ तलवार लिए स्कूल के बाहर खड़ा दिख रहा है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब वे स्कूल में थे, तब स्कूल का ही एक छात्र तलवार लेकर अंदर आ गया। छात्र दूसरे छात्र के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद स्कूल के फर्नीचर, पंखे और सीसीटीवी कैमरों पर तलवार मारकर नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस छात्र के घर पहुंची। तलाशी के दौरान घर से तलवार मिलने पर पिता के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

You May Also Like

More From Author