CG Budget 2024 : बजट में शामिल हो छत्तीसगढ़ी रोजगार बजट..

Raipur : 5 फ़रवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र होने जा रहा है. जिसमे वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी राज्य कि 2024-25 का बजट पेश करेंगे। इस बजट मे एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने वित्त मंत्री से स्पेशल अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ी रोजगार बजट शामिल किया जाना चाहिए.

एम ए छत्तीसगढी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा – संस्कृति के राजदूत कहे जाने वाले एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारी छात्र लोग विगत 11 वर्षो से डिग्री पकड़ कर रोजगार कि तलाश मे भटक रहे लगभग 700 से अधिक डिग्री धारी छात्रों का जीवन रोजगार के आभाव मे अंधकार मय हो गया है. आज छत्तीसगढ़ी कि डिग्री प्रदेश मे कही भी इस्तेमाल नही हो रही है जबकि यह संगठन छत्तीसगढ़ी भाषा को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. इसी कड़ी मे संगठन ने राज्य के बजट मे वित्त मंत्री से निवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ी भाषा के रोजगार के लिए विशेष बजट विधानसभा मे लाया जाये जिससे डिग्री धारियों के लिए रोजगार कि व्यवस्था आसानी से किया जा सके।संगठन को उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ी रोजगार बजट वित्त मंत्री जरूर लाएंगे और डिग्री धारियों को रोजगार जरूर आने वाले दिनों मे मिल पायेगा।

You May Also Like

More From Author