Looteri Dulhan: शादी करने पहुंचे युवक को लगा 50 हजार का चूना

खंडवा जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन गिरोह एक्टिव हुआ है। लुटेरी दुल्हन गिरोह ने उज्जैन के एक युवक को 50 हजार रुपए का चूना लगाया है। लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों ने युवक को शादी के लिए कोर्ट बुलाया। इसके बाद बड़ी चालाकी से युवक से 50 हजार रुपए ले लिए और वहां से फरार हो गए।

दरअसल, उज्जैन में रहने वाले शख्स बाबुदास ने बताया कि उसके पहचान के एक युवक ने खंडवा में शादी करने की बात तय कराई थी। मैं अपने परिजनों के साथ खंडवा कोर्ट पहुंचा। जहां युवती और उसके साथी पहले से मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने आज आने में देर कर दी इसलिए शादी कल होगी। फिर उन सबने कहा कि आज बाजार में शादी की खरीदारी कर लेते हैं। उनकी बातों में आकर मैं राजी हो गया और शहर के सराफा बाजार पहुंच गया। उसने मुझसे 50 हजार रुपए लेकर सराफा बाजार में एक दुकान के पास खरीदारी करने की बात कही। इसके बाद मौका पाते ही लुटेरी दुल्हन ने बाथरूम का बहाना बनाया और 50 हजार लेकर फरार हो गई।

घटना के बाद युवक अपने अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। जहां पुलिस ने आरोपियों की बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author