CGPSC का टाईम टेबल हुआ जारी, 2 पाली में होगी परीक्षाएं

CGPSC Time Table : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CGPSC) की लिखित परीक्षा 11 फरवरी को दो सत्रों में 28 जिलों में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक विषय सामान्य अध्ययन और द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक विषय रूचि परीक्षा होगी। बता दें की लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 30 जनवरी को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र नही भेजा जाएगा।

इन 28 जिलों में बनाए गए हैँ सेंटर-

अंबिकापुर, बैकुंठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली में CGPSC के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं

You May Also Like

More From Author