‘हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं’ आखिर राज्यसभा में क्यों भड़क गई Jaya Bachchan

नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कुछ सदस्यों ने सूचीबद्ध एक प्रश्न को बाद में पूछे जाने को लेकर नाखुशी जताई। इस दौरान समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने कहा कि आसन के अलावा और कोई उन्हें बैठने के लिए कहे तो वह नहीं बैठेंगी।

क्या हुआ था?

प्रश्नकाल के दौरान सदन में उपसभापति हरिवंश ने आज की सूची में सूचीबद्ध 17वां प्रश्न लिया और उसके बाद उन्होंने 19वां प्रश्न लिया। इस पर सदस्यों ने कहा कि 18वां प्रश्न छोड़ दिया गया है।

उपसभापति का क्या कहना है?

उपसभापति ने कहा कि 19वां प्रश्न पूरा होने के बाद 18वें प्रश्न को लिया जाएगा। उन्होंने कहा ‘कई बार त्रुटि हो जाती है।’ उन्होंने कहा कि यह सही है कि प्रश्न छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर उपसभापति पर सदस्यों की ओर से कुछ आक्षेप लगाए जाने पर नाखुशी भी जाहिर की।

जया बच्चन ने क्या कहा?

इस पर जया बच्चन ने कहा कि मैं सदन के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का सम्मान करती हूं। अगर स्पीकर या डिप्टी स्पीकर कहेंगे तो मैं सीट पर बैठ जाऊंगी। हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं, लेकिन अगर सदन का कोई और नेता मेज पीटकर बैठने को कहेगा तो हम नहीं बैठेंगे। हमें सवाल पूछने का पूरा अधिकार है।

You May Also Like

More From Author