अब हवाई सफर होगा आसान,जगदलपुर से रेगुलर उड़ान भरेगी इंडिगो फ्लाइट

जगदलपुर एयरपोर्ट से पैसेंजर्स को जल्द नियमित उड़ान की सुविधा मिलेगा. मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से 31 मार्च से इंडिगो की फ्लाइट की रेगुलर उड़ान चालू होगी. यह फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए होगी.

बता दें कि फिलहाल इन शहरों के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट का संचालन हो रहा है. अब जल्द ही इंडिगो की फ्लाइट में भी पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.

बता दें कि बस्तर में 20 अक्टूबर 1988 में पहले बार वायुदूत सेवा के नाम से जगदलपुर और भोपाल के बीच विमान सेवा चालू की गई थी. हालांकि यह ज्यादा दिन नहीं चली. 2018 में एक फिर फिर बस्तर से विमान सेवा शुरू की गई. मालूम हो कि 31 मार्च से जगदलपुर-हैदराबाद-रायपुर के बीच रेगुलर फ्लाइट सर्विस शुरू होगी. इस रूट पर फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट चलेगी.

किराए की बात करें तो जगदलपुर से रायपुर के लिए पैसेंजर्स को 4500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. तो वहीं जगदलपुर से हैदराबाद कमर्शियल फ्लाइट के टिकट की कीमत लगभग 6 हजार रहेगी.

You May Also Like

More From Author