छत्तीसगढ़ : बस्तर से नक्सलियों से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. माओवादियों ने अपने संगठन को बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए गुरिल्ला युद्ध की तैयारी कर ली है. वे अब अबूझमाड़ क्षेत्र में गुफा बना रहे हैं. उन्होंने तालिबानियों की तरह छुपने के अड्डे बनाए हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में सेना को दक्षिण बस्तर में इस तरह की गुफा मिली. इस गुफा नुमा बंकर मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि माओवादी अब अपनी लड़ाई को लेकर हमास और इजराइल युद्ध पैटर्न को अपनाने जा रहे हैं. पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार माओवादियों ने अबूझमाड़ के कोर इलाकों में ऐसे कई बंकर बनाए हैं, जिन्हें तलाशना मुश्किल है. यह खबर इसलिए चिंताजनक है क्योंकि इसकी जानकारी सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को भी है, लेकिन इन बंकरों को तलाश करना मुश्किल है.
.सूत्रों का कहना है कि, नक्सलियों ने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. उनका कहना है कि ये एक बंकर एक दिन में नहीं बना होगा. वे लंबे समय से इसे बना रहे होंगे. इसमें माओवादी अपनी टीम के लीडरों को छुपाते हैं और टीम को ट्रेनिंग देते हैं. वे जमीन के नीचे गुफाएं बनाकर सेना को धोका दे रहे हैं.
इधर, अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि नक्सलियों ने अपनी लड़ाई का पैटर्न बदल लिया है. उन्होंने हाल ही में जिस तरह सेना पर हमला किया और लोगों को अगवा किया, उससे पता चलता है कि वे किसी भी वक्त कोई भी बड़ी वारदात कर सकते हैं.