Drugs News : नशीली दवाओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी

Drugs News : छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है।

इस अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने दिल्ली से एक नशीली दवाओं (Drugs) के व्यापारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके पास से करीब सवा लाख रुपए की कीमत की 600 शीशी प्रतिबंधित नाजिली सिरप कोडिन बरामद की है.

Drugs News : गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप भारद्वाज है। वह दिल्ली में अवंतिका रोहिणी इलाके में रहता है।

भारद्वाज पिछले एक साल से छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं (Drugs) की सप्लाई कर रहा था।

वह बिना बिल के ज्यादा पैसों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि भारद्वाज को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।

उसके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

https://khabarmitan.com/crime-story-nephew-went-mad-in-love-with-his-aunt-murdered-his-maternal-uncle/

Drugs News : गौरतलब है कि देवेंद्र नगर पुलिस ने पिछले महीने टिकरापारा निवासी मोहम्मद अहमद, डोमार उर्फ पिंटू के कब्जे से कोडिन सीरप के साथ प्रतिबंधित नींद की टेबलेट जब्त की थी।

पूछताछ में गिरफ्तार युवक सीरप तथा टेबलेट महाराष्ट्र से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उसके पास पहुंचने की जानकारी दी थी।

यह गिरफ्तारी रायपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता है।

पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

You May Also Like

More From Author