स्कूली शिक्षक भर्ती प्रकिया मे एम.ए. छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी को शामिल किये जाने पर छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने किया स्वागत

रायपुर : विधानसभा के दसवें दिन कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा उठाये गए प्रश्न प्राथमिक शिक्षा मे छत्तीसगढ़ी भाषा को विषय के रूप मे पढ़ाई लिखाई के साथ पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के एम. ए. छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों के रोजगार का मुद्दा भी उठाया।

इस मुद्दे पर स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि अभी स्कूल शिक्षा विभाग मे 33000 नयी नियुक्ति प्रकिया होनी है जिसमें एम.ए. छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी लोगो को शामिल किये जाने कि घोषणा के साथ ही शिक्षक भर्ती प्रकिया मे छत्तीसगढ़ी भाषा मे प्राप्त डिग्रीधारियों के लिए संसोधन नियम स्कूली शिक्षा मे किये जाने कि बात भी कही हैं। गौरतलब है अभी तक छत्तीसगढ़ी भाषा को हिंदी के साथ समेकित कर पढ़ाया जा रहा था।

एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने मंत्री जी के घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा बहुत ही मीठी भाषा है। इसकी व्याकरण हिन्दी से पहले लिखी गई है, इसकी लिपि देवनागरी है पर्याप्त साहित्य के साथ भाषाई गुण छत्तीसगढ़ी भाषा मे मौजूद है। इसलिए यह भाषा निश्चित ही स्कूली पाठ्यक्रम मे विषय के रूप मे शामिल किया जाना चाहिए था, इस दिशा मे राज्य एससीईआरटी द्वारा छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम भी पूर्व मे तैयार कराया गया हैं। अब सदन मे घोषणा हो जाने से छत्तीसगढ़ी भाषा शीघ्र ही स्कूली शिक्षा मे लागू होने के साथ ही एम. ए. छत्तीसगढ़ी बेरोजगार डिग्रीधारियों के लिए रोजगार स्कूली शिक्षा विभाग देगी।

एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व विधायक कुंवर सिंह निषाद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और अन्य विधायको के प्रति उनके इस पहल के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है।।

You May Also Like

More From Author