छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक और लड़की दोनों को ढूंढ निकाला है.
पुलिस के मुताबिक, 15 साल की लड़की 17 फरवरी को अपने घर से बिना बताए निकल गई थी. उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया.
मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने लड़की को बिलासपुर के एक इलाके से ढूंढ निकाला. लड़की के साथ 24 साल का एक युवक भी था. पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लड़की से प्यार करता था और उसे शादी करना चाहता था. उसने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था.
पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 363 (अपहरण) और 366 (नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाना) के तहत मामला दर्ज किया है. युवक को जेल भेज दिया गया है.
यह घटना एक बार फिर से नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर सवाल उठाती है. पुलिस को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने होंगे.