Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने 21 अरब 63 करोड़ रुपये के बजट को ई-रिक्शा में बैठकर पेश करने का अनोखा तरीका अपनाया। उनके साथ उनकी पार्टी के सभी कांग्रेस पार्षद भी ई-रिक्शा में बैठकर परिषद भवन पहुंचे।
इस दौरान सड़क पर जिस किसी ने भी महापौर डॉ शोभा सिकरवार को ई-रिक्शा में बैठा देखा सभी हैरान रह गए।
महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने ई-रिक्शा में सवारी के दौरान बताया कि नगर निगम की वित्तीय हालात बहुत खराब है, जिसके चलते वे अपने कॉंग्रेस पार्षदों के पास ई-रिक्शा से निकली। महापौर ने ये भी बताया कि निगम की वित्तीय हालात को देखते हुए ही उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी को निगम को वापस किया था।
निगम महापौर के परिषद भवन पहुंचते ही बजट पेश करने की कार्रवाई शुरू हुई। पहले ई-रिक्शा में सवार होकर आना, फिर सदन में बजरंग बली की जय के साथ ही जय जय ‘श्री राम’ के जयकारों को जैसे ही कांग्रेस महापौर ने लगाया, सदन में सभी हैरान रह गए।