छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म के अभिनेता मनोज राजपूत गिरफ्तार, महिला ने लगाए रेप के गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता, अभिनेता मनोज राजपूत यौन शोषण के मामले में गिरफतार कर लिए गए है. उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है. शुक्रवार को दिन भर गहमागहमी के बीच मनोज राजपूत को गिरफ्तार किया गया और देर शाम दुर्ग न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया. यह पूरा मामला यौन शोषण से जुड़ा हुआ है. इस मामले में एक युवती ने मनोज राजपूत पर दैहिक शोषण के आरोप लगाए है. युवती का कहना है कि 12 साल तक मनोज विवाह का झांसा देकर उसका षोषण करता रहा. जब बात शादी की आई तो वो मुकर गया. इससे आहत होकर उसने पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई.

भिलाई 3 पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मनोज राजपूत को गिऱफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय के आदेश पर जेल में दाखिल करवा दिया. गिरफ्तारी के बाद मनोज राजपूत ने मीडिया से चर्चा करते हुए इसे व्यापारिक प्रतिद्वंदता में फंसाने का आरोप लगाया. उनहोने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला था, जिसे राजेश सिंह नामक बिल्डर ने मिलीभगत कर उन्हें फंसा दिया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व में ही उन्हें शंका थी उन्हें फंसाया जा सकता है और ठीक वैसा ही हुआ.जानें कौन है मनोज राजपूतमनोज राजपूत एमआर लेआउटस के चेयरपर्सन है. प्राॅपर्टी खरीदी बिक्री से ताल्लखु रखते हुए मनोज ने एक दशक के भीतर व्यापार की उंचाईयां छूई है. करीब 250 एकड़ में उनके द्वारा काॅलोनी डेव्हलप की जा रही है. इनके इस कारोबार से आपसी प्रतिद्वंदता छिड़ी हुई है. शायद यही वजह थी कि पिछले दिनों मनोज राजपूत ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वही उन्होंने किसी साजिश के तहत उन्हें फंसाने की शंका भी जाहिर की थी. मनोज का कहना है कि उनकी सफलता से कई लोगो को बुरा लग रहा है. हालही में उनकी एक फिल्म भी रिलीज हुई है.

You May Also Like

More From Author