Chhattisgarh SET 2024 : 13 मई से करें रजिस्ट्रेशन, 5 साल बाद होगा आयोजन

Chhattisgarh SET 2024 : छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य अर्हता परीक्षा (SET) का आयोजन जून 2024 में किया जाएगा। यह अर्हता परीक्षा पांच साल बाद होने जा रही है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन मई महीने में शुरू होंगे।

आवेदन 13 मई 2024 से CG Vyapam की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा। आवेदन की अंतिम तिथि नौ जून 2024 तय की गई है। परीक्षा 7 जुलाई 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 सामान्य ज्ञान और शिक्षण योग्यता पर आधारित होगा, जबकि पेपर-2 संबंधित विषय पर आधारित होगा।

SET परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माना जाएगा।

परीक्षा का नोटिफिकेशन CGVYAPAM की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author