Maha Shivratri : राजिम कुंभ कल्प में साधु संतों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Maha Shivratri : महाशिवरात्रि पर आज कुलेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजा कर भक्त परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

वहीं राजिम कुंभ कल्प में साधु संतों ने भव्य शोभायात्रा निकाली. देशभर से साधु संत राजिम कुंभ कल्प पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में विदेश से भी पर्यटक पहुंचे हैं. महाशविरात्रि पर शोभायात्रा के दौरान नागा साधुओं ने शौर्य प्रदर्शन किया. विशाल शोभायात्रा को देखने लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं.

शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के साधु संत शामिल थे। नागा साधु, अखाड़ों के पहलवान, भजन-कीर्तन करने वाले समूह, और विभिन्न धार्मिक झांकियां इस शोभायात्रा का हिस्सा थीं।

आज शाम को राजिम कुंभ कल्प का समापन होगा. समापन समारोह में राज्यपाल शामिल होंगे.

You May Also Like

More From Author