कलेक्ट्रेट का घेराव करने पर ग्रामीणों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Khairagarh : खैरागढ़ जिले में धरना प्रदर्शन और बिना सूचना के जिला कार्यालय का घेराव करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है. जिला कार्यालय में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश कर परिसर के अंदर नारेबाजी कर सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ खैरागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पूरा मामला जिला कार्यालय खैरागढ़ का है. कुछ ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे और बिना अनुमति के कार्यालय परिसर में घुस गए. उन्होंने जमकर नारेबाजी की और सरकारी काम में बाधा डाली.

इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और हंगामा करते रहे. पुलिस ने आखिरकार बल प्रयोग कर उन्हें कार्यालय परिसर से बाहर निकाला.

इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने कहा है कि बिना अनुमति के जिला कार्यालय में घुसने और सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

You May Also Like

More From Author