गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग, जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बैठे धरना पर

Shankaracharya Avimukteshwaranand : देश में गौ हत्या बंद करने और गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर ज्योतिष पीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद आज भिलाई में सड़क पर आसन लगाकर धरने पर बैठे। 10 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ यह धरना 10 मिनट तक चला। धरने में उनके साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

इस धरने के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। गौ हत्या बंद करना हमारा नैतिक और धार्मिक दायित्व है। उन्होंने सरकार से गाय को राष्ट्र माता घोषित करने और गौ हत्या बंदी कानून बनाने की मांग की।

धरने के बाद भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल ने घोषणा की कि छावनी चौक का नाम बदलकर गौ माता चौक किया जाएगा। यह घोषणा जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के निर्देश पर की गई।

You May Also Like

More From Author