CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को जल्द ही निजात मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश होने और ओला गिरने की संभावना है।
प्रदेश के कई क्षेत्रों का अधिकतम तापमान अभी से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। वहीं, मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, एक द्रोणिका गंगेटिक पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 16 मार्च से 19 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
बारिश की संभावना वाले क्षेत्र:
- 17 मार्च: जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर
- 18 मार्च: बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम