सड़क दुर्घटना में मदद करने वालों को सम्मान, मरीन ड्राइव में ट्रैफिक बूथ का उद्घाटन

Traffic Booth Raipur : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और घायलों को त्वरित उपचार के लिए उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को “गुड सेमेरिटंस” अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह ने आज कंट्रोल रूम में 6 गुड सेमेरिटंस को सम्मानित किया गया। इन गुड सेमेरिटंस ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात-प्रोटोकाल अनुराग झा और उपपुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

सम्मानित गुड सेमेरिटंस:

  1. दशरथ साहू: 12 दिसंबर 2023 को बस स्टैण्ड नवापारा और 22 फरवरी 2024 को ग्राम पिपरौद चौक के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को 108 एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
  2. खिलेश्वर महंत: 9 दिसंबर 2023 को ग्राम कनकी के पास मो.सा. और पिकअप में हुए दुर्घटना में घायलों को 108 एम्बुलेंस बुलाकर खरोरा हास्पिटल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
  3. कार्तिक कुमार निर्मलकर: 11 फरवरी 2024 को डुण्डा नाला के पास एक कार अल्टो अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसा था, जिसमें चालक व सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्होंने तत्काल क्रेन वाहन उपलब्ध कराकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया।
  4. रविकुमार साहू: 16 जनवरी 2024 को मुजगहन नाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया था, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इन्होंने तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर चालक को उपचार के लिए हास्पिटल भेजकर उसकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  5. गोविंदा साहनी: वर्ष 2023 में डुमरतराई में ट्रक और मो.सा. के बीच घटित सड़क दुर्घटना में मो.सा. चालक और सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इन्होंने तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को स्वयं मेकाहारा हास्पिटल पहुंचाया और उनके परिजनों को खबर कर उनके आते तक हॉस्पिटल में रहकर उपचार कराया।
  6. पार्थ वैष्णव: 6 और 7 फरवरी को अभनपुर सिग्नल के पास घटित गंभीर सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अभनपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने सभी गुड सेमेरिटंस की सराहना करते हुए कहा कि इनकी मानवता और साहसिक कार्य की वजह से घायलों की जान बच सकी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सम्मानित करना हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे भी सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करें और उन्हें अस्पताल पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों की हरसंभव मदद करेगी।

यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों को पुरस्कृत करने की योजना शुरू की है।

You May Also Like

More From Author