Janhvi Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया स्टार ओरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
वीडियो में जाह्नवी तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। यह देखकर लोग उनकी सादगी और भक्ति भावना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
वीडियो में जाह्नवी, शिखर और ओरी तिरुपति मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। तीनों मंदिर के अंदर जाते हैं और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करते हैं। दर्शन के बाद, जाह्नवी मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ने लगती हैं। शिखर और ओरी भी उनके साथ होते हैं।
वीडियो में जाह्नवी को साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “भगवान के दर्शन का हक कमाना पड़ता है। इसलिए मुझे मंदिर में सीढ़ियां चढ़ना पसंद है।”
वीडियो देखने के बाद लोग जाह्नवी की सादगी और भक्ति भावना की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि जाह्नवी ने साबित कर दिया है कि वह एक सच्ची भक्त हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जाह्नवी ने यह सब कैमरे के सामने करने के लिए किया है।