जिस लोकसभा सीट से लड़ रहे भूपेश बघेल चुनाव, वहां पड़ा IT का छापा

रायपुर/राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने एक बार फिर जमीन और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। आयकर की टीम ने रायपुर और राजनांदगांव जिले में रेड मारकर छानबीन कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ कारोबारी अपनी आय को छुपा रहे हैं और अवैध तरीके से पैसा कमा रहे हैं। इसके बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है।

आयकर की टीम इन कारोबारियों के दफ्तरों और घरों की तलाशी ले रही है। टीम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आयकर विभाग को कितनी संपत्ति और पैसा मिला है।

यह दूसरी बार है जब छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने जमीन और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। पिछले साल भी आयकर विभाग ने ऐसी ही कार्रवाई की थी।

यह कार्रवाई राज्य में अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए की गई है। आयकर विभाग ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे चुका है।

You May Also Like

More From Author