Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली सीएम अरविंंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी. तकरीबन एक घंटे की पूछताछ के बाद टीम के अधिकारी केजरीवाल को अपने साथ लेकर ईडी हेडक्वार्टर गई थी.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED टीम अपने साथ हेडक्वार्टर ले गई. उधर दिल्ली सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की याचिका पर आज रात सुनवाई नहीं होगी. अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने तुरंत सुनवाई की मांग नहीं की है.