Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने वाले 73 उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने अयोग्य घोषित कर दिया है। इन उम्मीदवारों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं दिया था या चुनावी नियमों का उल्लंघन किया था। ECI ने अपनी वेबसाइट पर अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
इन 73 उम्मीदवारों में से 65 2024 तक और 8 2025 तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल जोरों पर है और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होते ही अयोग्य उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है।
रायपुर से सबसे अधिक उम्मीदवार अयोग्य
सबसे अधिक रायपुर जिले के 17 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है। रायपुर के डॉ. कैलाश आदिल, विकास मोटवानी (12 अगस्त 2021 से 18 अगस्त 2024 तक), फूलराज वर्मा, मंगल चंद, मोहम्मद औरंगजेब, बलदेव प्रसाद द्विवेदी, राजेनद्र कुमार साहू, सत्यनारायण सोनवानी (16 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2024 तक) अयोग्य घोषित किए गए हैं। बिलासपुर से आशीष कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, नीरा देवी सोनवानी (2 जुलाई 2021 से 2 जुलाई 2024 तक) अयोग्य घोषित किए गए हैं।
अन्य जिलों से अयोग्य उम्मीदवार
दुर्ग जिले से 12, रायगढ़ से 9, राजनांदगांव से 7, जांजगीर-चांपा से 6, कोरबा से 5, जाशपुर से 4, बलौदा बाजार से 3, मुंगेली से 2 और कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंद, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और सरगुजा से 1-1 उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए गए हैं।