Mahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर करने की तारीख घोषित की। उन्होंने कहा कि हर महीने की पहली या दूसरी तारीख को महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने फाइनेंस मैनेजर से आग्रह किया था कि महीने के पहले सप्ताह में ही महिलाओं को राशि का भुगतान हो जाए। जिस पर फाइनेंस मैनेजर ने 1 या 2 तारीख को ही पैसे ट्रांसफर करने की बात कही।
बता दें कि इससे पहले बीते 10 मार्च को सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त दी थी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए पीएम मोदी ने बटन दबाकर पहली किस्त के तौर पर 1-1 हजार रुपये लाभान्वित महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था।
योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया था। जिसके तहत 10 मार्च को योजना के तहत 655 रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी।