Video Viral – ग्वालियर में एक कारोबारी ने महिला SI से अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कारोबारी मुकेश अग्रवाल महिला SI सोनम पाराशर को धमकाते हुए कह रहा है, “न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा, एसपी को बता दो मेरी गाड़ी का नंबर।”
यह घटना 28 मार्च 2024 को ग्वालियर के जय विलास महल के पास हुई। महिला SI सोनम पाराशर नो पार्किंग में खड़ी कारों का चालान काट रही थीं। तभी कारोबारी मुकेश अग्रवाल अपनी गाड़ी वहां लेकर आए और गाड़ी को पार्क करने लगे।
जब SI ने उन्हें रोका तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। वीडियो में कारोबारी SI को धमकाते हुए कह रहा है, “तुम मुझे नहीं जानती हो। मैं मुकेश अग्रवाल हूं। एसपी को बता दो मेरी गाड़ी का नंबर।”
इसके बाद कारोबारी SI के चेहरे पर उंगली लगाने की कोशिश भी करता है। SI ने विरोध दर्ज कराया तो कारोबारी उन्हें धमकाते हुए चला गया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कारोबारी की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।