Raipur : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने सोमनी में आमसभा में बीजेपी को लेकर जोरदार बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद बीजेपी नेता कह रहे हैं, तभी तो ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा जारी किया गया.
दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव के सोमनी में एक आमसभा में शामिल हुए. यहां की सभा को संबोधित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि BJP इस देश का संविधान बदलना चाहती है, ये हम नहीं खुद BJP के नेता कह रहे हैं, इसीलिए यह नारा दिया गया है “अबकी बार 400 पार”. उन्होंने कहा कि आज देश खतरे में है, संविधान खतरे में है. 2029 का चुनाव नहीं होगा, इसलिए ये चुनाव खास है.
भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं पर फोकस बढ़ाया. कांग्रेस नेता आज रायपुर के सभी 70 वार्डों में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना का फॉर्म भरवाएंगे. वार्डों में शिविर लगाकर फॉर्म भरवाएं जाएंगे. इस योजना के जरिए कांग्रेस महिलाओं से सालाना एक लाख रुपये देने का वादा कर रही है.