Raipur : छत्तीसगढ़ में राम नवमी और महावीर जयंती के अवसर पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 17 अप्रैल को राम नवमी और 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन सभी मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी।
निगम आयुक्त प्रणय शुक्ला ने बताया कि यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारों के पवित्र माहौल को बनाए रखने के लिए दिया गया है।
बैंक भी रहेंगे बंद:
इसके अलावा, राम नवमी और महावीर जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि सभी सरकारी दफ्तर और बैंक भी इन दोनों दिनों बंद रहेंगे।
बैंक कर्मचारियों ने की थी अवकाश की मांग:
गौरतलब है कि बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव को पत्र लिखकर राम नवमी और महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की थी। एसोसिएशन ने कहा था कि इन त्योहारों पर बैंक कर्मचारियों को भी त्योहार मनाने का मौका मिलना चाहिए।
देशभर में निकाली जाएगी शोभायात्रा:
रामनवमी के अवसर पर देश भर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रायपुर में भी वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। राम जन्मोत्सव के बाद अभिषेक और महाआरती का आयोजन किया जाएगा।