पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 अप्रैल को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के दोपहर 2 बजे रायगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। रायगढ़ से जांजगीर चांपा की ओर रवाना होंगे। जांजगीर के बहराद्वार में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5:00 बजे धमतरी में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 5:55 बजे धमतरी से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी सरगुजा जिले के अंबिकापुर में सभा करेंगे.

You May Also Like

More From Author