नारायणपुर : 30 अप्रैल, 2024 – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में आज सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच भयंकर मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी और एसटीएफ की टीमों ने जंगल में नक्सलियों के घेराबंदी कर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सलियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए:
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, यह संख्या बढ़ने की आशंका है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बस्तर आईजी और एसपी कर रहे हैं मुठभेड़ पर नजर:
इस बड़ी मुठभेड़ पर बस्तर आईजी पी. सुंदरराज और एसपी प्रभात कुमार बारीकी से नजर रख रहे हैं। दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
अबूझमाड़ में नक्सलियों का गढ़:
गौरतलब है कि, अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। यहां अक्सर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।