वोट देने वालों के लिए अच्छी खबर है. रतलाम में अब वोट देने वाले को सोने और चांदी की खरीदी पर डिस्काउंट दिया जाएगा. मतदान को बढ़ावा देने के लिए अब रतलाम के सराफा एसोसिएशन ने यह पहल की है. संगठन के जिम्मेदारों की मानें तो वोट देने वाले ग्राहकों को 10 ग्राम सोने पर 350 रुपये और 1 किलो चांदी पर 600 रुपये की छूट ग्राहकों को दी जाएगी.
वोटिंग से 15 दिनों तक यह ऑफर सभी दुकानों पर दिया जाएगा. दरअसल बीते 2 चरणों में हुए कम मतदान को देखते हुए रतलाम के सर्राफा संगठन ने यह फैसला लिया है.
13 मई को होगी वोटिंग
जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले के सभी सामाजिक संगठनों की अहम बैठक ली थी. इसमें सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने यह घोषणा की है. इतना ही नहीं शहर के अरविंदो अस्पताल में वोटिंग के दिन से आगामी कुछ दिनों के लिए ओपीडी फ्री करने के साथ ही महंगी जांचों में भी बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है.