CSK की एक पोस्ट से फैंस के दिल की धड़कनें काफी तेज हो गई हैं. लोग जानने के लिए बेताब हैं कि फ्रेंचाइजी आखिरकार क्या अनाउंस करने वाली है. सीएसके की इस पोस्ट को लोग धोनी से भी जोड़कर देख रहे हैं. लोगों को शंका है कि कहीं माही का एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का आखिरी मुकाबला तो नहीं है.
फ्रेंचाइजी की तरफ से साझा किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि सुपरफैंस से अनुरोध है वह खेल पूरा होने के बाद भी उपस्थित रहें. आपके लिए कुछ विशेष होने वाला है.
सीएसके की इसी पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मची हुई है. उनको डर सता रहा है कि कहीं धोनी आज अपने आईपीएल करियर को अलविदा ना कह दें.
हालांकि, कुछ लोगों के सकारात्मक विचार भी सामने आ रहे हैं. उनका मानना है कि हो सकता है एमएस धोनी के भविष्य को लेकर कोई नई घोषणा होने वाली है.
फिलहाल यह तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि फ्रेंचाइजी किस चीज का ऐलान करने वाली है. अगर धोनी अपने आईपीएल करियर का आखिरी सीजन खेल रहे हैं तो चेन्नई में आज उनका आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है.जारी सीजन में जरुर सीएसके की टीम मौजूदा समय में टॉप 4 में काबिज है, लेकिन उसके प्लेऑफ में पहुंचने की डगर काफी मुश्किल है अभी. ऐसे में अगर वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है तो उनका चेन्नई में आज आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है. शायद यही वजह है कि अपने महान खिलाड़ी को समय रहते फ्रेंचाइजी घरेलू मैदान पर शानदार तरीके से विदाई देना चाहती हो.