छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बस्तर पुलिस सख्त हो गई है। हेलमेट के अनिवार्य उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पहले पुलिस अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद आम जनता की बारी होगी।
जानकारी के अनुसार बस्तर पुलिस अब हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। पूरे जिले के सभी थानों को सजग कर दिया गया है और हेलमेट न पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जगदलपुर शहर के सभी चौक-चौराहों पर यातायात विभाग के कर्मचारी अपने ही कर्मचारियों की धरपकड़ शुरू कर दे दी है।
बस्तर एसपी के निर्देश पर हेलमेट पहनने को लेकर अभियान जारी है। पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है और लोगों से हेलमेट पहनने की अपील भी की जा रही है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लग सकेगा।
यातायात विभाग के डीएसपी ने बताया कि बस्तर एसपी के निर्देश पर हेलमेट पहनने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अब तक अपने ही विभाग के 30 पुलिस कर्मचारियों के ऊपर चालानी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे एक सप्ताह तक पुलिस कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी। जो भी हेलमेट नहीं पहनता है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इससे आम लोगों तक यह संदेश भी पहुंचेगा और वे भी हेलमेट को लेकर जागरूक हो जाएंगे। इससे बस्तर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी।