दुर्घटना को न्योता… रिटर्निंग वॉल निर्माण में लापरवाही, नहीं है कोई चेतावनी !

बीजापुर के महादेव घाट के नीचे नेशनल हाईवे 63 के किनारे बन रही रिटर्निंग वॉल में ठेकेदार और NH विभाग अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। लाखों रुपये की लागत से बन रहे रिटर्निंग वॉल के पास किसी प्रकार का सूचना पटल बोर्ड और न ही लाल पट्टी लगाई गई है। इससे आए दिन महादेव घाट के मोड़ पर बड़ी दुर्घटना का संशय बना रहता है।

बीजापुर से भोपालपट्टनम और अव्वापल्ली तहसील से आने-जाने वाले वाहन समेत राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बीते 3 मई को महादेव घाट के मोड़ पर निर्माणाधीन रिटर्निंग वाल के पास स्कार्पियो और दोपहिया वाहन में जबरदस्त टक्कर हुई थी। दुर्घटना में मोरमेड निवासी डेविड चन्द्रगिरी की मौके से मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

उसके बावजूद भी रिटर्निंग वॉल का निर्माण करा रहे ठेकेदार और विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और एक और बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। यहां कोई सूचना पटल या लाल स्टीकर नहीं लगा रहे हैं।

निर्माणाधीन रिटर्निंग वाल के करीब सूचना पटल बोर्ड और लाल पट्टी नहीं लगाए जाने पर जब अधिकारी से बात की तो NH विभाग के SDO अविनाश राव ने कहा कि हम इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सकते। इसके लिए हमारे उच्च अधिकारी अधिकृत हैं। उच्च अधिकारी जगदलपुर में रहते हैं, उनसे बात कर लीजिए।

You May Also Like

More From Author