बारनवापारा अभ्यारण्य में घूम रहे एक बाघ और तीन हाथी, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार वन मंडल अंतर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य एवं देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ का विचरण हो रहा है।

वन विभाग के अनुसार, एक हाथी ME 2 (नवागांव, अचानकपुर) क्षेत्र में, दूसरा हाथी ME 3 (भिंभौरी, फुरफूंदी) क्षेत्र में और तीसरा हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं उससे लगे निगम क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वहीं, बाघ पिछले 3 माह से बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विचरण कर रहा था और कल रात ग्रामीणों द्वारा देवगढ़ घाट के पास उसे प्रत्यक्ष रूप से देखा गया।

इस जानकारी के बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त कर बाघ विचरण की पुष्टि की गई है।

वनमंडल आधिकारी बलौदाबाजार ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे वन्यप्राणियों के विचरण के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें। उन्होंने अवैध शिकार या अन्य किसी भी अपराधिक गतिविधि को रोकने में सहयोग करने का भी आग्रह किया है।

वन विभाग द्वारा हाथी मित्र दल और बाघ निगरानी दल के माध्यम से नियमित रूप से वन्यप्राणियों की निगरानी की जा रही है।

यह महत्वपूर्ण है कि ग्रामीण इन वन्यप्राणियों से सावधानी बरतें और उन्हें परेशान न करेंयदि आप किसी हाथी या बाघ को देखते हैं, तो तुरंत शांत रहें और धीरे-धीरे पीछे हट जाएंइन जानवरों को भड़काने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे वे हमला कर सकते हैं

You May Also Like

More From Author