PACS के कम्प्यूटरीकरण में लापरवाही, तीन ऑपरेटर निलंबित

मुंगेली : जिले की सहकारी समितियों (PACS) में कम्प्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सहकारिता सहायक आयुक्त द्वारा की गई है, जिन्होंने अन्य ऑपरेटरों को भी चेतावनी दी है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निलंबित किए गए ऑपरेटरों में सहकारी साख समिति धरदेई के गुलाब टंडन, खाम्ही समिति के सूरज दास वैष्णव और चंद्रखुरी समिति के संदीप दुबे शामिल हैं। इन पर आरोप है कि बार-बार निर्देशों के बावजूद भी, ये ऑपरेटर कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे थे।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत PACS का कम्प्यूटरीकरण:

यह कदम “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम के तहत उठाया गया है।

You May Also Like

More From Author