Dhamtari : धमतरी के सोरिद वार्ड में 14 मार्च की रात को एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया और अपने ही घर में आग लगा दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
युवक शराब के नशे में घर में उत्पात मचा रहा था। उसने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जब परिवार के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद युवक ने घर में आग लगा दी और खुद छत पर जाकर चढ़ गया। इस वक्त रसोई में गैस पर खाना बन रहा था। घर में आग लगा देख मोहल्ले वाले घबरा गए और दमकल की टीम को फौरन सूचना देकर बुलवाया।
दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक घर का काफी सामान जल चुका था। युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।