सक्ती: मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक फर्जी शाखा का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
लगभग एक सप्ताह पहले छपोरा गांव में एक फर्जी एसबीआई शाखा शुरू हुई थी। आरोपी लोगों से खाते खुलवा रहे थे और उन्हें नौकरी देने का झांसा दे रहे थे। इस बीच डभरा एसबीआई ब्रांच की टीम को इस फर्जी शाखा के बारे में पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने एक पूरी तरह से फर्जी बैंक शाखा बना रखी थी। उन्होंने एसबीआई का बैनर लगाया था और बैंक के सभी दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार किए थे। यहां तक कि उन्होंने रीजनल मैनेजर रायपुर की सील भी फर्जी तरीके से बनाई थी।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
डभरा एसबीआई ब्रांच के अधिकारी जब छपोरा गांव से गुजर रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक एसबीआई शाखा दिखी। उन्होंने जांच के लिए उस शाखा में गए। वहां के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वे आईबीपीएस की परीक्षा पास करके यहां आए हैं। लेकिन एसबीआई के अधिकारियों को इस बात पर शक हुआ कि एसबीआई खुद ही वैकेंसी निकालती है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 318, 336, 338, 340 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है।