Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 2 नक्सली ढेर

Naxal News : मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित केरझारी वनक्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत दो इनामी नक्सली मारे गए हैं। मृतकों की पहचान सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेरसिंह के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुरक्षा बलों की वीरता की सराहना करते हुए नक्सल विरोधी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

38 वर्षीय सजंती पर 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, 52 वर्षीय रघु पर 14 लाख रुपये का इनाम था। दोनों के खिलाफ मध्य प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और आगजनी से संबंधित मामले दर्ज किए गए थे।

गोलीबारी में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक 12 बोर की राइफल और कुछ जरूरत की चीजें बरामद हुईं हैं। मारे गए नक्सलियों के खिलाफ अन्य राज्यों में दर्ज आपराधिक मामलों का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है। सीआरपीएफ और हॉक फोर्स के जवान अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दो दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। मंगलवार की सुबह भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत 10 नक्सलियों को ढेर किया था।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में हुई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया।

इस घटना के साथ, इस वर्ष अब तक बीजापुर जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 43 नक्सली मारे गए हैं। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।

Exit mobile version